KBC 16 में एक्ट्रेस Zubeida से जुड़े सवाल को लेकर हुई बड़ी चूक, मेकर्स पर बरसा बेटा- ‘आपकी टीम से ऐसी गलती’

कौन बनेगा करोड़पति टीवी के सबसे पसंदीदा रियलिटी शोज में गिना जाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह क्विज बेस्ड होना है। शो के जरिए लोगों का जनरल नॉलेज सुधरता है और वे इस शो से कुछ न कुछ सीखते हैं। हालांकि, एक हालिया एपिसोड के चलते यह शो विवादों में फंस गया है, इसकी वजह एक सवाल है।



दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 ( Kaun Banega Crorepati 16) के लेटेस्ट एपिसोड में वरुण धवन और डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके अपनी आगामी वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी का प्रमोशन करने के लिए आए। शो के मंच पर होस्ट अमिताभ बच्चन ने वरुण और राज एंड डीके से एक एतिहासिक सवाल पूछा जो कन्फ्यूजन का कारण बन गई।

इस सवाल पर मचा बवाल

होस्ट अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा था-

किस अभिनेत्री का अपने पति और जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह के साथ विमान दुर्घटना में दुखद रूप से निधन हो गया?

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

ऑप्शन थे-
A- सुलोचना
B- मुमताज
C- नादिरा
D- जुबैदा

वरुण धवन और राज एंड डीके ने दो लाइफलाइन का इस्तेमाल करके जुबैदा ऑप्शन को सही बताया। बाद में अमिताभ बच्चन ने जुबैदा का इतिहास बताया। उन्होंने कहा कि जुबैदा ने भारत की पहली बोलती फिल्म आलम आरा में अभिनय किया था और उनसे प्रेरित बॉलीवुड फिल्म जुबैदा (Zubeidaa) बनाई गई जिसमें करिश्मा कपूर, रेखा और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में थे।वरुण धवन और राज एंड डीके ने दो लाइफलाइन का इस्तेमाल करके जुबैदा ऑप्शन को सही बताया।

बाद में अमिताभ बच्चन ने जुबैदा का इतिहास बताया। उन्होंने कहा कि जुबैदा ने भारत की पहली बोलती फिल्म आलम आरा में अभिनय किया था और उनसे प्रेरित बॉलीवुड फिल्म जुबैदा (Zubeidaa) बनाई गई जिसमें करिश्मा कपूर, रेखा और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में थे।बेटे ने मांगा स्पष्टीकरण
अमिताभ बच्चन की इस जानकारी से सोशल मीडिया पर कन्फ्यूजन फैल गई और लोगों ने केबीसी के मेकर्स की जांच पर सवाल उठाया। यूजर्स मेकर्स को करेक्ट कर रहे थे कि दो जुबैदा थीं एक आलम आरा की अभिनेत्री और दूसरी महाराजा हनवंत सिंह की पत्नी।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

यही नहीं, जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद (Khalid Mohamed) ने एक पोस्ट के जरिए केबीसी से सफाई मांगी है।एक्स हैंडल पर खालिज मोहम्मद ने लिखा, “कौन बनेगा करोड़पति, जो भी फैसले लेता है, मैं केबीसी पर स्पष्टीकरण मांग सकता हूं। जुबैदा (धनरागिर) एक प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं, जिन्होंने आलम आरा में काम किया था। मेरी मां जुबैदा नहीं, वह अभिनय करना चाहती थीं, लेकिन उनके सख्त पिता ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। आपकी शोध टीम ऐसी गलती कैसे कर सकती है?”

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

error: Content is protected !!