जांजगीर-चाम्पा. जिले का एक छोटा सा गांव बहेराडीह, जहां सालों पहले से भुवनेश्वरी मंदिर स्थापित है, जिसे अयोध्या की तर्ज पर मंदिर बनाने की योजना बहेराडीहवासियों ने समाजसेवी .डॉ सुरेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में शुरू किया। इस अवसर गांव के लोगों ने दिल खोलकर दान करते हुए मंदिर निर्माण में श्रमदान करने का भी निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार 29 दिसंबर को बहेराडीह गांव में स्थित मां भुवनेश्वरी मंदिर परिसर में जिले के समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने ज्योति कलश कक्ष निर्माण का भूमिपूजन किया और उनके सौजन्य से भब्य भंडारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान रामायण, महा आरती कार्यक्रम में अंचल के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मंदिर निर्माण में समाजसेवी डॉ सुरेश कुमार देवांगन ने 50 हजार रुपये दान किया। इसी तरह वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के मार्गदर्शक पत्रकार राजकुमार साहू व संचालक दीनदयाल यादव ने 10 हजार रुपये, उप सरपंच चन्दा सरवन कश्यप ने 11 हजार रुपये, पूर्व उपसरपंच जितेंद्र कुमार यादव ने 11 हजार रुपये, नंदलाल यादव ने 10 हजार रुपये, रामगोपाल धनाराम यादव ने 7 हजार रुपये, रामभरोस यादव ने 5 हजार रुपये, डॉ रामदयाल यादव ने 5 हजार रुपये,श्यामलाल यादव ने 5 हजार रुपये, छोटेलाल यादव ने 5 हजार, इंदल सिंह गोंड़ ने 5 हजार रुपये, सिवनी चाम्पा के कृषक संगवारी रामाधार देवांगन ने 5 हजार रुपये, शिवराम कश्यप 2500 रुपये,अनुश्री शुभम यादव 12 सौ रुपये,डॉ कैलाश बरेठ देवरी सारागांव ने 1 हजार रुपये, पंच किश्नो कश्यप 1 हजार रुपये दान दिया। इसी तरह गांव के बिहान के माँ भुवनेश्वर स्व सहायता समूह 5 हजार रुपये, गंगे मईय्या स्व सहायता समूह 3 हजार रुपये, जय माँ शारदा स्व सहायता समूह 3 हजार रुपये दान अर्पित किया। वहीं बिहान के सक्रिय महिला ललिता यादव की ओर से मंदिर निर्माण में खर्च होने वाले सेंट्रिंग प्लेट, बॉस बल्ली का खर्च अपने सौजन्य से दिये जाने की बात कही है और जय गंगा स्व सहायता समूह समेत महेंद्र कुमार चौहान द्वारा एक ट्राली रेती, एवं तबला वादक संतोष कुमार यादव ने एक ट्राली ईंट दान में देने की घोषणा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शंसी राम यादव, रामलाल यादव, सुध राम यादव, बाबूलाल यादव, रामायण कंवर, नरहर सिंह कंवर, लखन कश्यप, श्याम सिंह कंवर, सोमवार सिंह कंवर, चंद्रिका चौबे, अर्जुन बैष्णव, रामखिलावन यादव, धनीराम यादव, शोहन यादव, नवधा सिंह गोंड़, घनश्याम यादव, ललित कंवर, रविशंकर यादव, मनीराम चौहान, रमेश चौहान, मितानिन रामबाई यादव, लष्मीन यादव, भगवती यादव, उत्तरी कंवर,कोटवार रविंद्र चौहान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी यादव, सहायिका किरण चौहान और युवा मंडल, किसान क्लब, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा बिहान की महिलाएँ बड़ी संख्या में विशेष रूप से उपस्थित थे।