ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह जी के निर्देशन में दिनांक-30 नवम्बर 2024 को उद्घोष 2024-25 वार्षिक खेल उत्सव का विविध खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ समापन किया गया। समापन समरोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुमंतो बिष्वास (अध्यक्ष ज्योतिर्मय सहोदया एजुकेशन समिति जाँजगीर-चाम्पा, प्राचार्य नुवोको पब्लिक स्कूल, गोपाल नगर अकलतरा) विशिष्ट अतिथि श्रीमती पुष्पा देवी अग्रवाल (बी.पी.एस संरक्षक), निरंजन लाल सोनी, ठाकुर संजय सिंह एवं डॉ. परसराम शर्मा जी रहे। आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान संस्था संचालक आलोक कुमार अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह जी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर संस्था के विद्यार्थियों द्वारा विविध रंगा-रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। संगीत की धुन में विद्यार्थियों को मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते देख हमारे मंचस्थ अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए।
मुख्य अतिथि सुमंतो बिष्वास द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेल के महत्व के विषय में सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। साथ ही ब्रिलियंट संस्था संचालक एवं प्राचार्या को वार्षिक खेल प्रतियोगिता आयोजित करने के लिये बधाई दी।
डॉ. परसराम शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया की विद्यार्थी जीवन में खेल विषेष महत्व होता है। संस्था संचालक आलोक अग्रवाल द्वारा प्रतिभागी एवं विजयी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
सम्पूर्ण खेल गतिविधियों में क्रिकेट बालक वर्ग में अभय हाऊस प्रथम, अनंत हाऊस द्वितीय रहे। कबड्डी बालक वर्ग में अभय हाऊस प्रथम, अजय हाऊस द्वितीय, बालिक वर्ग कबड्डी में आदित्य हाऊस प्रथम, अभय हाऊस द्वितीय रहे। खो-खो बालक वर्ग में अजय हाऊस प्रथम, आदित्य हाऊ द्वितीय रहे। खो-खो बालिका वर्ग में अभय हाऊस प्रथम, अजय हाऊस द्वितीय रहे। डॉजबॉल बालक वर्ग में अजय हाऊस प्रथम, अनंत हाऊस द्वितीय रहे। डॉजबॉल बालिक वर्ग में अजय हाऊस प्रथम, आदित्य हाऊस द्वितीय रहे। हमारे मुख्य अतिथियों द्वारा विविध खेलों में विजयी प्रतिभागीयों को मेडल, प्रमाण-पत्र एवं षिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
सम्पूर्ण गतिविधियों के पुस्कार खो खो के विजेता को दिवंगत राममूर्ति अग्रवाल, की स्मृति में उनकी पत्नि श्रीमती पुष्पा अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉं परस राम शर्मा द्वारा एवं क्रिकेट के विजेता को दिवंगत डॉ. शरद कुमार थ्योडोर की स्मृति में उनकी बेटियॉं श्रीमती सोनाली सिंह एवं श्रीमती सविता मानिकपुरी एवं मुख्य अतिथि श्री सुमंतो बिश्वास के द्वारा प्रदान किया गया एवं कबड्डी के विजेता को दिवंगत ठाकुर देवकुमार सिंह (पंडित सिंह ) की स्मृति में उनके पुत्र श्री संजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि श्री निरंजन लाल सोनी के द्वारा कप व शील्ड स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया गया। डॉज बाल प्रतियोगिता का पुरूष्कार आयुषी अग्रवाल की स्मृति में आयुषी फ़ाउंडेशन की तरफ़ से श्रृतिक अग्रवाल एवं संस्कृति सिंह के द्वारा प्रदान किया गया.
समस्त खेल दिवस में अपनी उपस्थिति प्रदान कर बच्चों का उत्साह वर्धन करने हेतु पैरेन्टस को भी सम्मानित किया गया तथा पैरेन्ट्स स्वयं भी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आनंदित हुये..
मंच संचालन योगेश कुमार देवांगन द्वारा किया गया। संपूर्ण खेल गतिविधियों की कमेंट्री (भाष्य विवरण) श्रीमती हन्ना बंजारे द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन श्रीमती नीलम सिंह के द्वारा किया गया..कार्यक्रम के सफल संचालन में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं, समस्त एडमिन स्टाफ एवं ग्राउण्ड लेवल स्टाफ का विषेष योगदान रहा।