Janjgir-Baloda Accident : सड़क पर खड़े ट्रेलर से बस टकराई, 6 यात्री घायल, बस के केबिन में फंसा रहा 1 यात्री, बलौदा अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज

जांजगीर-बलौदा. बलौदा के डोंगरी गांव में सड़क पर खड़े ट्रेलर से बस टकरा गई और हादसे में 6 यात्री घायल हुए हैं. हादसे के बाद 1 यात्री बस के केबिन में फंसा रहा, जिसे JCB की मदद से बाहर निकाला गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और घायल यात्रियों को बलौदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

दरअसल, यात्री बस, बिलासपुर से कोरबा जा रही थी, तभी सड़क पर खड़े ट्रेलर से बस टकरा गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और बस में फंसे यात्रियों को निकला गया है. फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है.

error: Content is protected !!