Janjgir Big Update : नवनिर्मित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण का मामला, कांग्रेस विधायकों द्वारा अनावरण करने पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा बयान दिया, कही ये बड़ी बात… सियासत हुई तेज

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कचहरी चौक के पास नवनिर्मित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण पर प्रशासन की रोक के बाद भी कांग्रेसी विधायकों और नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अनावरण के मामले में जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि नारकीय अव्यवस्था, कांग्रेस का मूल चरित्र है. ऐसी अव्यवस्था फैलाना कतई उचित नहीं है. इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. अब इस मामले में जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी के बयान के बाद सियासत तेज हो गई है.



दरअसल, 7 दिसम्बर को अम्बेडकर प्रतिमा का कांग्रेस विधायकों और नपा अध्यक्ष ने अनावरण किया था. विधायक व्यास कश्यप ने यह भी कहा था कि प्रशासन और सरकार कार्रवाई कर ले. दूसरी ओर, अपर कलेक्टर ने आने वाले दिनों में भव्य अनावरण करने की बात कही थी. इससे पहले, 6 दिसम्बर को नगर पालिका सीएमओ ने अम्बेडकर प्रतिमा के अनावरण की रोक होने की प्रेस विज्ञप्ति जारी किया था, जबकि नपा अध्यक्ष की ओर से कहा गया कि 7 दिसम्बर को नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया जाना था, जिसका आमंत्रण भी प्रसारित किया जा चुका था और ऐन वक्त पर प्रशासन ने रोक लगा दिया था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : कचन्दा गांव में फैला डायरिया, गांव में सर्वे किया गया, स्वास्थ्य अमला अलर्ट, मरीजों को दवा दी गई...

इधर, विधायकों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, फिर रैली निकाली और अम्बेडकर प्रतिमा का अनावरण किया था. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा है कि आपत्ति के बारे में पता चला तो उन्होंने कार्यक्रम कैंसिल कर दिया. आगामी दिनों में भव्य अनावरण करने की बात पर कहा है कि उन्हें इन सब से कोई मतलब नहीं है. अब इस मामले में जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी के बयान के बाद सियासत तेज हो गई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Congress Protest : विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली निकालकर विद्युत मण्डल दफ्तर का घेराव किया, सामने बैठकर जमकर नारेबाजी, CM का पुतला दहन किया गया, पुलिस से हुई झूमाझटकी...

error: Content is protected !!