JanjgirChampa Fraud Arrest : लोन और शासन की योजना से आमदनी होने का झांसा, बैंक में खाता खुलवाया, फर्जी तरीके से करता रहा लाखों रुपये का लेन-देन किया, आरोपी गिरफ्तार, पामगढ़ पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. लोन और शासन की योजना से 10-15 हजार रुपये की आमदनी होने का झांसा दिया था और कई बैंकों में लोगों का खाता खुलवाकर फर्जी तरीके से लाखों रुपये का लेन-देन किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कई बैंक के पासबुक, चेक, एटीएम और बाइक को जब्त किया है. आरोपी ठग का नाम नरेंद्र माथुर है और वह नवागढ़ क्षेत्र के पोड़ी गांव का रहने वाला है.



पुलिस के मुताबिक, 23 अक्टूबर को चंडीपारा के मूलचंद राय ने रिपोर्ट लिखाई कि नवागढ़ क्षेत्र के पोड़ी गांव निवासी नरेंद्र माथुर ने लोन और शासन की योजना से 10-15 हजार रुपये की आमदनी होने का झांसा दिया था. इसके बाद रिपोर्टकर्ता और उसके रिश्तेदार, आरोपी के झांसे में आ गए. फिर आरोपी ने रिपोर्टकर्ता और उसके रिश्तेदारों के नाम से कई बैंकों में खाता खुलवाया. इसके बाद उन खातों से आरोपी ने अवैध तरीके से लाखों का लेन-देन कर धोखाधड़ी की है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Teacher Suspend : शिक्षक जगन्नाथ पाटले को DEO ने सस्पेंड किया, ...इस मामले में हुई कार्रवाई... देखिए आदेश..

मामले में पामगढ़ पुलिस ने IPC की धारा 420, 201 के तहत FIR दर्ज किया था और जांच की तो आरोपी के द्वारा बैंक खातों में लाखों रुपये फर्जी तरीके से लेन-देन होने की बात सामने आई. इधर, धोखाधड़ी को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. इसी दौरान आरोपी को घर में होने की जानकारी मिलने पर दबिश दी गई और आरोपी नरेंद्र माथुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!