जांजगीर-चाम्पा. छग के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, जांजगीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बस्तर समेत छग में अपराध और नक्सलवाद बढ़ने वाले बयान को लेकर मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ,बस्तर जाएं और गहराई तक घूम कर देखें, केवल पिकनिक मनाने ना जाएं.



भाजपा सरकार के एक साल के रिपोर्ट कार्ड जारी करने वाले नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत के बयान पर ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने सैकड़ों काम किया है. विपक्ष द्वारा भाजपा सरकार के रिपोर्ट कार्ड देने की आवश्कता नहीं है. जनता का आर्शीवाद भाजपा के साथ है. बाई इलेक्शन में 46 हजार वोटों की पटखनी खाने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष को होश नहीं आया है.
इसे भी पढ़े - Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह






