Kisaan School : अलसी का जैकेट खरीद कर इंजी. रवि पाण्डेय ने बढ़ाया किसान का मान, किसान महोत्सव के किसान ने लगाया स्टॉल

जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के तत्वावधान में आयोजित किसान महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता इंजी. रवि पांडेय ने प्रगतिशील किसान रामाधार देवांगन द्वारा लगाए गए स्टॉल में अलसी के रेशे से बनाए गए आकर्षक जैकेट को 15 सौ रुपये में खरीद कर राष्ट्रीय किसान दिवस में किसानों का मान बढ़ाया।



जिले के नवाचारी कृषक संगवारी रामाधार देवांगन ने बताया कि राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के तत्वावधान में राज्य स्तरीय किसान महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग किसानों ने स्टॉल लगाया, जिसमें पहले नम्बर के स्टॉल में कृषि अवशेष अर्थात अलसी, केला, भिंडी, अमारी और चेच भाजियों के रेशे से बनाए गए कपड़ा भाजपा नेता इंजी. रवि पांडेय को खूब पसंद आया और अलसी के रेशे से निर्मित जैकेट को 15 सौ रुपये देकर पहनकर नवाचारी कृषक रामाधार देवांगन और उनकी अनुसंधान टीम का मान बढ़ाया। किसान महोत्सव में छत्तीसगढ़ के किसानों को मुलाकात के दौरान उन्होंने किसानों को कृषि क्षेत्र में नवाचार कर रहे किसानों को हर सम्भव मदद करने का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी डीएल साहू और प्रदेश के अलग अलग जिले के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : बिहान की 27 महिलाओं को मिला समर्थ कौशल विकास का प्रशिक्षण, किसान स्कूल में 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

प्रधानमंत्री को भेंट कर चुके हैं अलसी का शॉल
सिवनी चाम्पा के किसान रामाधार देवांगन और उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों को अलसी के रेशे से बनाए गए जैकेट भेंट कर चुके हैं. साथ ही, उन्होंने अपनी टीम के साथ 22 सितंबर 2018 को जिला मुख्यालय आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलसी का शाल और केले के रेशे से उनकी टीम द्वारा बनाए गए जैकेट स्थानीय प्रशासन के सहयोग से भेंट कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शासन ने उन्हें कृषि क्षेत्र में निरंतर नवाचार के काम को देखते हुए केंद्रीय रेशम, तसर अनुसंधान, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार में सलाहकार नियुक्त किया है। वहीं उन्हें कृषि क्षेत्र में सरकार की ओर से कई राष्ट्रीय अवार्ड से भी नवाजे गये हैं। रामाधार ने बताया कि वे वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल परिवार के सक्रिय सदस्य हैं। वे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत बास्केट मेकर, आरसेटी में कोसा कीट उद्यमी, बकरी पालन और मुर्गी पालन के ट्रेनर और असेसर भी हैं।

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : बिहान की 27 महिलाओं को मिला समर्थ कौशल विकास का प्रशिक्षण, किसान स्कूल में 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

error: Content is protected !!