Kotmisonar News : डीकुरिया तालाब में मिला 4 फीट का मगरमच्छ, क्रोकोडाइल पार्क में मगरमच्छ को छोड़ा गया

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक के कोटमीसोनार गांव के डीकुरिया तालाब से निकलकर एक चार फीट का मगरमच्छ खेत की ओर जा रहा था. जिसे युवकों के द्वारा पकड़कर क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया.



आपको बता दें, 2005 से अकलतरा ब्लॉक के कोटमीसोनार गांव में क्रोकोडायल पार्क बनाया गया है, जहां 3 सौ से ज्यादा मगरमच्छ हैं. 2005 के पहले मगरमच्छ, कोटमोसोनार गांव के अलग-अलग तालाब में फैले थे, जिन्हें पकड़कर क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट किया गया है. अब भी गांव की गलियों और खेतों की ओर मगरमच्छ मिलते रहता है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Congress Protest : विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली निकालकर विद्युत मण्डल दफ्तर का घेराव किया, सामने बैठकर जमकर नारेबाजी, CM का पुतला दहन किया गया, पुलिस से हुई झूमाझटकी...

error: Content is protected !!