सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के आमादहरा गांव में हार्वेस्टर के कुचलने से बाइक सवार व्यक्ति जितेंद्र पटेल की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई थी. बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली और पुलिस स्टॉफ मौके पर पहुंचे थे. घटना के बाद हार्वेस्टर चालक मौके से फरार हो गया.
दरअसल, आमादहरा गांव का जितेंद्र पटेल, तुर्रीधाम गांव काम से गया हुआ था, जहां से वापस आते समय आमादहरा गांव में हार्वेस्टर के कुचलने से बाइक सवार व्यक्ति जितेंद्र पटेल की मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. घटना के बाद हार्वेस्टर चालक फरार हो गया है, जिसकी खोजबीन की जा रही है.