सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी देवकुमार साहू को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के लिए धारा 74, एट्रोसिटी एक्ट 3(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी देवकुमार साहू, आडिल गांव का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की ने बताया था कि आडिल गांव का आरोपी देवकुमार साहू उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.
मामले में मालखरौदा पुलिस ने आडिल गांव से आरोपी देवकुमार साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.