जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में छोटा हाथी वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले छोटा हाथी के वाहन चालक पुरुषोत्तम कश्यप के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, पुरषोत्तम कनौजिया ने बताया कि उसका ससुर, कटौद से शिवरीनारायण घरेलू सामान और दवाई लेने गया था, जो वापस घर आते समय शिवरीनारायण में बाथरूम के लिए थे. उसी समय केरा रोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन ने ठोकर मार दी. ठोकर की वजह से उसके ससुर को गंभीर चोट आने पर खरौद अस्पताल ले जाया गया. वहां से गंभीर स्थिति होने पर इलाज के लिए रायपुर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले छोटा हाथी वाहन चालक के खिलाफ की दर्ज किया है.