ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में दिनाँक-18 दिसम्बर 2024 को बाबा संत शिरोमणी श्री गुरू घासीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेला उत्सव का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेला सी.बी.एस.ई की थीम स्टेम पर आधारित थी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप गोकुल रावटे (सी.ई.ओ. जिला पंचायत जाँजगीर-चाम्पा), उमेश कश्यप (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जाँजगीर-चाम्पा), विशिष्ट अतिथि के रूप में निरंजन लाल सोनी, राजकिशोर देवांगन एवं पुरूषोत्तम सोनी (डायरेक्टर डी.पी.एस. चाम्पा), सुश्री नेहा मिश्रा (प्रभारी प्राचार्य संदीपनी कॉलेज राहौद), श्रीमती अंजली दुबे (प्राचार्य अघोर विद्या पीठ, पोडी, दल्हा)। विज्ञान प्रदर्शनी के जजेस के रूप में अखिलेश वर्मा (गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल, बनारी, जाँजगीर), मनोज मिश्रा (जयभारत स्कूल, पी.जी.टी भौतिक विज्ञान शिक्षक) रहें।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत परम पूज्य बाबा संत शिरोमणी श्री गुरू घासीदास जी एवं माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं फूल अर्पण कर किया गया। आए हुए अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत साइंस एक्जीबिशन का रिबन काटकर किया गया। अतिथियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेला का निरीक्षण करते हुए, विज्ञान प्रदर्षनी में प्रदर्शित किए गए मॉडल्स को देखकर अतिथिगण आष्चर्यचकित हो उठे। विद्यार्थियों के सभी मॉडल्स स्टेम थीम पर आधारित थे। विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेला में कक्षा-तीसरी से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए। जजेस के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार विज्ञान प्रदर्षनी में मुख्य रूप से समूह भागीदारी में कक्षा-ग्यारहवीं ‘ब‘ से सिमरन, त्रिषिका, अपूर्व, सिद्धांत, रिद्धि एवं मेहुल (आयोनिक ट्रस्टर) एवं कक्षा-सातवीं ‘ब‘ से सुहृदय, आदित्य, श्रेयष (ऑब्सट्रेक्ट अवॉयडिंग रोबोट) प्रथम स्थान पर रहें। कक्षा-सातवीं ‘अ‘ से स्वारा, ओजस्वी, अर्जुन, सागर, ईषान जॉय (सोलर पेनल कार फ्री एनर्जी) द्वितीय स्थान पर तथा कक्षा-चौथीं से पेहर, सेजल, मिश्री (सोलर सिस्टम) तृतीय स्थान पर रहे। एकल भागीदारी में कक्षा-छठवीं ‘अ‘ से रियांश अग्रवाल (रैन डिटेक्टर) एवं कक्षा-आठवीं स्वप्निल सोन (स्मार्ट होम) प्रथम पर रहे। कक्षा-सातवी ‘अ‘ से आलोक चतुर्थी (गर्ल्स सेफ्टी सिस्टम) द्वितीय स्थान तथा कक्षा-पांचवी ‘अ‘ से पूर्वी (वॉटर प्युरिफिकेशन) तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षानुसार लिए गए निर्णय में कक्षा-तीसरी से पांचवी तक समूह भागीदारी में कक्षा-पांचवी ‘अ‘ से आदित्य एवं विराट (व्हिकल एक्सीडेंट कन्ट्रोल) प्रथम स्थान, कक्षा-चौथी ‘ब‘ से आयरा, अनाया, आव्या, काजल एवं यष्स्वी (वॉटर प्युरिफिकेशन) द्वितीष स्थान तथा कक्षा-चौथी ‘अ‘ से हमजा, आशुतोष (चन्द्रयान-03) तृतीय स्थान पर रहें। कक्षा-छठवीं से ग्यारहवीं में कक्षा-आठवीं से प्रकृति एवं काव्या (हाईड्रो पावर प्लांट) प्रथम स्थान एवं कक्षा-सातवी ‘अ‘ से आन्या, अराध्या, कषिष, अवनी (पॉलुशन कन्ट्रोल) द्वितीय स्थान पर रहें।
एकल भागीदारी में कक्षा-तीसरी से पांचवी में कक्षा-पांचवी ‘अ‘ से प्रांषी (रिनेवल एनर्जी) एवं अद्विती (ओब्लैक) प्रथम स्थान, कक्षा-चौथी ‘अ‘ से ऐष्वर्या (हुमन एक्सरेटरी सिस्टम), द्वितीय स्थान, कक्षा-पांचवी ‘अ‘ से सनाया (पॉलुषन कन्ट्रोल) तृतीय स्थान पर रही। कक्षा-छठवीं से ग्यारहवीं में कक्षा-आठवी से आर्ची (स्मार्ट स्टिक) एवं आरव (वॉइस कन्ट्रोल्ड कार) प्रथम स्थान, कक्षा-सातवीं ‘ब‘ से कान्हा (फायर सेंसर) द्वितीय स्थान, कक्षा-नवमीं से समृद्धि (अर्थ क्विक अलार्म) एवं ग्लोरिया (नेचुरल फार्मिंग) तृतीय स्थान रहे। आनंद मेला में कक्षा-चौथी से ग्यारहवीं तक विद्यार्थियों तथा एडमिन स्टाफ द्वारा द्वारा विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल लगाए गए थे जिसमें मुख्य रूप से भेल, गुपचुप, चाट, फ्रूट चाट, दही बड़ा, सैडविच, पेस्ट्री, पेटिज, कॉफी, मोमोज, डोकला, पुलाव, नड्डा रोल, स्प्राउट्स, मैगी, चॉउमिन, मोजितो एवं विभिन्न प्रकार के खेल भी शामिल किए गए थे। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया । आनंद मेला के माध्यम से क्रय-विक्रय एवं व्यापार के गुण को सीखा। विज्ञान प्रदर्षनी में विद्यार्थियों ने स्टेम थीम के अंतर्गत विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के मूल मंत्र को सीखा। आए हुए अतिथि एवं अभिभावकों द्वारा विज्ञान प्रदर्षनी एवं आनंद मेला में संस्था परिवार एवं बच्चों द्वारा किए गए आयोजन का प्रोत्साहन किया गया।
अतिथियों द्वारा संस्था को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम गोकुल रावटे द्वारा कहा गया कि संस्था परिवार द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेला का आयोजन बहुत की सराहनीय है। यहा प्रदर्षनी विद्यार्थियों को भावी भविष्य के लिए सहायक सिद्ध होगा। उमेष कष्यप द्वारा कहा गया कि विज्ञान प्रदर्षनी विद्यार्थियों के सोचने समझने की क्षमता में वृद्धि लाती है। साथ ही संस्था परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी। राजकिषोर देवांगन द्वारा संस्था को संबोधित करते कहा गया कि स्टेम थीम पर आधारित विज्ञान प्रदर्षनी एवं आनंद मेला के आयोजन से विद्यार्थियों की बौद्धिक एवं शारीरिक विकास सही ढंग से होता है। संस्था द्वारा आए हुए अतिथियों का सम्मान शॉल, श्रीफल, श्रीमत भगवद् गीता एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। संस्था की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा स्टेम थीम पर आधारित विज्ञान प्रदर्षनी एवं आनंद मेला के विषय में संस्था को संबोधित करते हुए गया कि हमारा उद्देष्य बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक (सर्वांगीण विकास) करना है। सभी विद्यार्थियों को सफल भागीदारी के लिए बधाई भी दी गई। कार्यक्रम समन्वयक के रूप में संस्था के शिक्षक स्वरूप रंजन करना एवं श्रीमती पुजा वर्मा रहे। मंच संचालन योगेष देवांगन एवं सुश्री श्रद्धा कष्यप द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एडमिन स्टॉफ एवं ग्राउंड लेवल स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।