Akaltara News : ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में हिन्दी विभाग द्वारा आज विश्व हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

अकलतरा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल (अलकतरा) में हिन्दी विभाग द्वारा आज विश्व हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीपप्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संरक्षक डॉ. जे.के.जैन उपस्थित रहे । यह दिवस हिंदी भाषा की वैश्विक पहचान को बढ़ाना देने का एक महत्वपूर्ण दिन है । भाषा के सम्मान और प्रचार प्रसार के लिए समर्पित है । यह दिन हिंदी भाषा की बढ़ती वैश्विक पहचान और सम्मान को दर्शाने की समर्पित है । भारत सरकार ने 2006 में इस दिन को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी , ताकि हिंदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक प्रतिष्ठा मिल सके । इस दिन का आयोजन दुनिया भर में हिंदी प्रेमियों और भाषा के प्रवर्तकों द्वारा किया जाता है ।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. जैन ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस हिंदी भाषा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है । दुनिया भर में लगभग 50 करोड लोगों द्वारा बोली जाती है । यह भारतीय संस्कृति और सभ्यता का अहम हिस्सा है । कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती श्वेता चंदेल ने किया इन्होंने बतलाया कि हमें अपनी भाषा पर गर्व करनी चाहिए और इसे सुरक्षित रखना चाहिए । यह दिवस हमें हिंदी के प्रचार प्रसार की दिशा में प्रेषित करता है ।

कार्यक्रम में अंकित जैन (सचिव SRVM) डॉ. राकेश सोनी , प्रो. संतोष , प्रो. शारदा शर्मा , प्रो. गायत्री यादव , प्रो. दुर्गा टंडन , प्रो. अनुज जैन , प्रो. कमलकांत, प्रो. ईशिका सोनी , प्रो.साक्षी ओयाम,प्रो.नवीन , प्रो. संध्या सिंह , प्रो. सेजल जैन , प्रो. रश्मि मरकाम , प्रो. प्रभात कश्यप, प्रो. राकेश देवांगन, प्रो.सौरभ , प्रो. अशोक पाण्डेय , प्रो. मनीष , प्रो पायल , प्रो.अर्चना, सुनिता पाण्डेय मेम , नीरज निर्मलकर , बृजनंदन पटेल , आकाश दास , द्ववास राम सहित सभी छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!