Janjgir Big News : सैफ अली खान पर हमला केस में दुर्ग में पूछताछ के बाद युवक की टूटी शादी, नौकरी गई, बेगुनहगार निकला था युवक आकाश, परिजन ने सरकार से यह कहा… डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. मुंबई से ट्रेन में आते वक्त दुर्ग स्टेशन में युवक आकाश कन्नौजिया को सैफ अली खान पर हमला केस में पूछताछ के लिए रोका गया था. बाद में, आकाश कन्नौजिया बेगुनाह निकला था और सैफ अली खान की घटना को मुंबई के किसी दूसरे व्यक्ति ने अंजाम दिया था.



अब इस मामले में बड़ी बात यह है कि दुर्ग में पूछताछ के बाद आकाश की शादी टूट गई है और मुम्बई में उसकी नौकरी चली गई है. युवक की शादी कोरबा में लगी थी और मुंबई की एक कम्पनी में वह ड्राइवर था. युवक आकाश, मुंबई से जांजगीर अपनी नानी के घर आ रहा था, तभी दुर्ग में स्टेशन पर उसे पूछताछ के नाम पर रोका गया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 8 हजार के पटाखा के साथ महिला कोटमीसोनार गांव से गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

जांजगीर में रहने वाली आकाश की नानी तुलसा बाई यादव का कहना है कि आकाश की शादी टूट गई है, नौकरी चली गई है. सरकार जिम्मेदार है और सरकार को अब पहल कर नौकरी देनी चाहिए.

error: Content is protected !!