Janjgir Big News : सैफ अली खान पर हमला केस में दुर्ग में पूछताछ के बाद युवक की टूटी शादी, नौकरी गई, बेगुनहगार निकला था युवक आकाश, परिजन ने सरकार से यह कहा… डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. मुंबई से ट्रेन में आते वक्त दुर्ग स्टेशन में युवक आकाश कन्नौजिया को सैफ अली खान पर हमला केस में पूछताछ के लिए रोका गया था. बाद में, आकाश कन्नौजिया बेगुनाह निकला था और सैफ अली खान की घटना को मुंबई के किसी दूसरे व्यक्ति ने अंजाम दिया था.



अब इस मामले में बड़ी बात यह है कि दुर्ग में पूछताछ के बाद आकाश की शादी टूट गई है और मुम्बई में उसकी नौकरी चली गई है. युवक की शादी कोरबा में लगी थी और मुंबई की एक कम्पनी में वह ड्राइवर था. युवक आकाश, मुंबई से जांजगीर अपनी नानी के घर आ रहा था, तभी दुर्ग में स्टेशन पर उसे पूछताछ के नाम पर रोका गया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सावन के दूसरे सोमवार को तुर्रीधाम पहुंचे महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास, भगवान शिव का किया जलाभिषेक

जांजगीर में रहने वाली आकाश की नानी तुलसा बाई यादव का कहना है कि आकाश की शादी टूट गई है, नौकरी चली गई है. सरकार जिम्मेदार है और सरकार को अब पहल कर नौकरी देनी चाहिए.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : आरसेटी बाजार में खूब बिक्री हुई बिहान समूहों की सामग्री, अपने उत्पाद के साथ तीन जिले के बिहान की महिलाएं हुई शामिल

Related posts:

error: Content is protected !!