Janjgir Big News : जिला मुख्यालय के दफ्तरों के कर्मचारी बेलगाम, कलेक्टर और अफसरों के निरीक्षण में 120 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, कार्रवाई से हड़कम्प

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर जिला मुख्यालय के दफ्तरों के कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं. कलेक्टर आकाश छिकारा समेत अन्य अफसरों ने जब विभागों का औचक निरीक्षण किया तो 13 विभागों के 120 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. कलेक्टर और अफसरों के निरीक्षण के बाद विभागीय कर्मचारियों में हड़कम्प है, क्योंकि सभी को नोटिस जारी किया गया है. कलेक्टर आकाश छिकारा का कहना है कि मामले में वेतन काटने की भी कार्रवाई की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

दरअसल, जिला मुख्यालय के दफ्तरों में कर्मचारियों द्वारा वक्त पर ऑफिस नहीं आने और दफ्तर से गायब रहने की शिकायत मिली थी. इसके बाद कलेक्टर और अफसरों की टीम ने विभागों का निरीक्षण किया, जहां 13 विभागों के 120 कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ईंट से भरा ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौके पर ही हुई मौत, ड्राइवर बाल-बाल बचा, लोगों की जुटी भीड़

error: Content is protected !!