जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर जिला मुख्यालय के दफ्तरों के कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं. कलेक्टर आकाश छिकारा समेत अन्य अफसरों ने जब विभागों का औचक निरीक्षण किया तो 13 विभागों के 120 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. कलेक्टर और अफसरों के निरीक्षण के बाद विभागीय कर्मचारियों में हड़कम्प है, क्योंकि सभी को नोटिस जारी किया गया है. कलेक्टर आकाश छिकारा का कहना है कि मामले में वेतन काटने की भी कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, जिला मुख्यालय के दफ्तरों में कर्मचारियों द्वारा वक्त पर ऑफिस नहीं आने और दफ्तर से गायब रहने की शिकायत मिली थी. इसके बाद कलेक्टर और अफसरों की टीम ने विभागों का निरीक्षण किया, जहां 13 विभागों के 120 कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं.