JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को बहाल फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, 2023 से आरोपी था फरार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पुरषोत्तम सिंह को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. आरोपी 2023 से फरार था, जिसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई थी.



दरअसल, 21 मार्च 2023 को थाना क्षेत्र के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि नाबालिग लड़की को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है.

इसे भी पढ़े -  अमर सुल्तानिया ने ओडिशा प्रांत में किया एक दिवसीय संगठनात्मक दौरा, युवा शक्ति और सामाजिक सरोकारों से भरा रहा कार्यक्रम

घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था. पुलिस द्वारा आरोपी की खोजबीन की जा रही थी. पुलिस ने रायपुर के उरगा से आरोपी पुरषोत्तम सिंह के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी पुरषोत्तम सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376,(2),(n) एवं पॉक्सो एक्ट 4, 6 के तहत कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Big Arrest : म्यूल अकाउंट के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, फरार 3 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, कल 6 आरोपी की हुई थी गिरफ्तारी, 16 खातों में 31 लाख लेनदेन की जानकारी मिली, दूसरे प्रदेशों में गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहे थे खाते

error: Content is protected !!