जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर आगमन पर सीएम विष्णुदेव साय द्वारा कोई नई घोषणा नहीं करने और जिलेवासियों को कोई सौगात नहीं देने को लेकर कांग्रेस विधायकों व्यास कश्यप, राघवेंद्र सिंह ने सवाल उठाया है और कहा है कि इससे पहले सीएम, जांजगीर आते थे तो सौगात देकर जाते थे. सीएम बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार जांजगीर आए थे तो सभी को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन लोगों को निराशा हुई है.
कांग्रेस विधायकों ने कहा है कि सीएम रहते भूपेश बघेल ने भी जांजगीर आगमन पर सौगात दी थी और मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी. इस बार सीएम विष्णुदेव साय से जिलेवासियों को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. कांग्रेस विधायकों ने सांसद कमलेश जांगड़े को लेकर भी कहा कि मंच से उन्हें बोलने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने भी जिले के लिए सीएम से कोई मांग नहीं रखी.
आपको बता दें, सीएम बनने के बाद विष्णुदेव साय, पहली बार जांजगीर पहुंचे थे और ऐसे में जिलेवासियों को उनसे बड़ी आस थी. कांग्रेस के 4 विधायक मंच पर थे, लेकिन उनमें से किसी को सम्बोधन का अवसर नहीं मिला. जांजगीर-चाम्पा के विधायक व्यास कश्यप को भी सम्बोधन नहीं कराया गया, इस बात की भी चर्चा लोगों में रही.