JanjgirChampa News : जिले में अजा वर्ग का नेता पहली बार बना भाजपा जिलाध्यक्ष, अम्बेश जांगड़े बने जिलाध्यक्ष, डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, कोरबा के पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई और अम्बेश जांगड़े के नाम पर मुहर लगी. अम्बेश जांगड़े, पामगढ़ विस क्षेत्र में विधायक रह चुके हैं और रमन सरकार में संसदीय सचिव भी थे. उससे पहले वे जिला पंचायत के 2 बार सदस्य रह चुके हैं. अम्बेश जांगडे, शुरू से ही भाजपा में सक्रिय हैं. बड़ी बात यह है कि जिला बनने के 25 साल बाद पहली बार अनुसूचित जाति का कोई नेता भाजपा का जिलाध्यक्ष बने हैं.



भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े ने कहा कि कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी के लिए काम करेंगे. पार्टी में कहीं गुट नहीं है, सभी कमल निशान के लिए काम करते हैं. इधर, कोरबा के पूर्व महापौर और चुनाव प्रभारी जोगेश लाम्बा ने कहा है कि अम्बेश जांगड़े के नाम तय होने के बाद सभी मे उत्साह है. सभी मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने काम करेंगे.

error: Content is protected !!