Korba Big Accident : अनियंत्रित होकर 25-30 फीट खाई में गिरी कार, 2 युवक की मौत, 2 गम्भीर घायल, दोनों मृतक SECL कर्मी

कोरबा. मोरगा चौकी क्षेत्र के मदनपुर घाटी के पास 1 कार अनियंत्रित होकर 25-30 फीट खाई में गिर गई. हादसे में कार में सवार 2 युवक गणेश प्रजापति, रूद्रेश्वर गोंड़ की मौके पर मौत हो गई और 2 युवक श्यामलाल प्रजापति, बिहारी प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक, SECL कर्मी थे और किसी काम से सुरजपुर जा रहे थे, तब यह हादसा हो गया. इस घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पॉलीथिन के सहारे अंतिम संस्कार करने की मजबूरी, विकास के दावों की पोल खुली, 15 साल से पंचायत, लेकिन नहीं बना मुक्तिधाम

हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाली और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने इस घटना की सूचना परिजन को दी है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

error: Content is protected !!