त्वरित टिप्पणी – बेखौफ बदमाश, पुलिस को चुनौती

राजकुमार साहू
जांजगीर-चाम्पा जिले में अब तक की सबसे बड़ी लूट की वारदात हुई है. इस घटना के बाद पुलिस महकमा में हड़कम्प है. बाइक में सवार होकर पहुंचे 2 नकाबपोश बदमाशों ने पहले कैश कलेक्शन में तैनात गनमैन पर फायरिंग की, फिर 78 लाख 41 हजार 2 सौ रुपये लेकर फरार हो गए. गनमैन के पैर में गोली लगी है और बिलासपुर में उसका इलाज चल रहा है. अब बात, जांजगीर-चाम्पा में ध्वस्त हुई कानून व्यवस्था की. जिले में जिस तरह एक के बाद एक डकैती, लूट, चोरी की घटना हो रही है, इसके बाद जिले की पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है ?



अभी खोखरा गांव की शराब दुकान के पास कैश कलेक्शन वाहन की पेटी में रखे 78 लाख 41 हजार 2 सौ रुपये की लूट हुई है, इस घटना ने जिले की पुलिसिंग और बदमाशों में पुलिस के डर को दिखा दिया है ? खास बात यह है, जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी लूट की वारदात हुई है, वह भी दिनदहाड़े. इससे समझा जा सकता है, जिले में बदमाश किसकदर बेखौफ हैं ?

जिले की पुलिस को बदमाश, रोज चुनौती दे रहे हैं. नए साल की शुरुआत के बाद डकैती, लूट और चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही है. 5-6 जनवरी की दरमियानी रात नवागढ़ क्षेत्र के केरा गांव की शराब दुकान में बदमाशों ने डकैती की ऐसी घटना को अंजाम दिया, जो बताता है कि बदमाशों को पुलिस का कोई डर नहीं है ? केरा गांव की शराब दुकान में पहुंचे बदमाशों ने पहले तैनात 2 गार्ड्स की जमकर पिटाई की, फिर कैश लॉकर को उखाड़कर ले गए. इस बड़ी वारदात को पुलिस सुलझा नहीं पाई थी कि नवागढ़ सहकारी बैंक में बेखौफ बदमाश घुस गए. राहत की बात रही कि चोरी की घटना के साथ ही अनहोनी नहीं हुई. इसी तरह राहौद के ग्रामीण बैंक के एटीएम में चोरी होते-होते रह गई. यहां भी बदमाश, घटना को अंजाम देने पहुंचे थे.

जिले में सूने घरों में चोरी तो आम बात है. कई मामलों में तो पुलिस एफआईआर करने से भी बचती है. चोरी की घटनाओं से जिले के लोग परेशान तो हैं ही, उसमें अब डकैती और लूट की वारदात हो रही है, इससे लोगों में दहशत है. अब दिनदहाड़े गोली चल रही है, ये बताता है कि बदमाशों में पुलिस का कितना खौफ है ? बदमाश, पुलिस को रोज चुनौती दे रहे हैं. इस तरह बड़ी घटनाओं से जिले की पुलिसिंग पर सवाल उठना लाजिमी है ?

खोखरा गांव में दहशतगर्दों ने जिस तरह वारदात को अंजाम दिया है, उसने जिले ही नहीं, पूरे प्रदेश को हिला दिया है. जांजगीर-चाम्पा जिले में पहले कभी इतनी बड़ी डकैती और लूट की वारदात नहीं हुई है. 4 साल पहले चाम्पा में 56 लाख की डकैती हुई थी, वहां भी शराब की राशि कलेक्शन सेंटर में हथियार से लैश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. 23 दिनों बाद इस मामले का पुलिस ने खुलासा किया था. इस बार बेख़ौफ़ बदमाशों ने 78 लाख 41 हजार 2 सौ रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दे दी है और बदमाशों ने खुलेआम पुलिस को ललकारा है ?

वारदात कितनी गम्भीर है, इस बात से भी समझा जा सकता है, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने आला अफसरों को बदमाशों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि लूट की बड़ी वारदात का खुलासा कब तक होता है ? बदमाशों ने जिस अंदाज में वारदात की है, ये बताने के लिए काफी है कि बदमाशों में जिले की पुलिस का कोई डर नहीं है ? जिले में लगातार हो रही घटनाओं से तो यही इंगित हो रहा है.

error: Content is protected !!