Sakti Accident : सकरेली निर्माणाधीन राइस मिल के पास माजदा वाहन की ठोकर से कार सवार पति-पत्नी को आई चोट, कार हुई क्षतिग्रस्त, FIR दर्ज

सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के सकरेली निर्माणाधीन राइस मिल के पास माजदा वाहन के ठोकर से कार में सवार पति-पत्नी को चोट आई है. पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले माजदा वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, डॉ. विकास आडिल ने बताया कि वाहन क्रमांक CG 13 UG 6640 में भांठापारा से रायगढ़ जाते समय सकरेली के निर्माणाधीन राइस मिल के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार माजदा वाहन ने ठोकर मार दिया. इससे कार में सवार उसके सास-ससुर को चोट आई है. वहीं कार पूरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया है. माजदा वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!