सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के अकलसरा गांव में फेंसिंग तार से बाइक सवार व्यक्ति की गला कटने से मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अकलसरा गांव के रामदास कोसरिया का बेटा श्यामलाल कोसरिया, राशन लेने ठठारी गांव जाने घर से निकला था. गांव के एक व्यक्ति के द्वारा आज अपनी बाड़ी को फेंसिंग तार से जोड़ रहा था. इस दौरान बाइक सवार श्यामलाल कोसरिया का गला फेंसिंग तार में फंसने से गला कटने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.