College News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय, बनाहिल में मतदाता दिवस मनाया गया

अकलतरा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय, बनाहिल में मतदाता दिवस मनाया गया। यह दिवस भारत में हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है, जो कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की तिथि भी है ¹।



इस अवसर पर, महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें मतदाता जागरूकता अभियान, मतदाता पंजीकरण अभियान, और मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने वाले कार्यक्रम शामिल थे ¹।

महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने इस अवसर पर मतदान के महत्व और लोकतंत्र में इसकी भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य है, और हमें इसका उपयोग करके अपने देश के भविष्य को आकार देने में भाग लेना चाहिए ²।

इसे भी पढ़े -  Sakti Bike Thief : सक्ती में दुकान के सामने खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने की चोरी, CCTV में कैद हुई चोरी, पुलिस की गश्त की खुली पोल, FIR दर्ज

यह एक प्रेरणादायक क्षण था, जिसने युवाओं को मतदान के महत्व और लोकतंत्र में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक किया ¹।

श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय, बनाहिल में मतदाता दिवस का आयोजन एक सफल और प्रेरणादायक कार्यक्रम था, जिसने छात्रों और शिक्षकों को मतदान के महत्व और लोकतंत्र में इसकी भूमिका के बारे में जागरूक किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण डॉ. प्रतिमा रानी द्ववेदी, डॉ. राकेश सोनी, संतोष कुमार धु्रव, ओमप्रकाश सोनी, संजीव चौहान, श्रीमती श्वेता सिंह चंदेल, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, अनुज जैन, श्रीमती संध्या सिंह, साक्षी योयाम, जागृता चौबे, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप, साक्षी श्रीवास, अशोक पाण्डेय, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, अरविंद मिरी, दुर्गा टण्डन, पायल दास, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप, राजेश कश्यप, एवं छात्र/छात्रा भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : बिरगहनी गांव की शासकीय प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला में छात्रा-छात्राओं को ड्रेस का किया गया वितरण, सरपंच और उपसरपंच हुए शामिल

error: Content is protected !!