जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के CCI रोड में 3 अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोककर युवक महेंद्र साहू से 15 सौ रुपये की लूट की है. मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 109, 3 (5), 309(4) के तहत केस दर्ज किया है.
दरअसल, अकलतरा के महेंद्र साहू ने बताया कि वह पेट्रोल भरवाकर वापस अपने घर जा रहा था. इस दौरान CCI रोड में 3 अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोककर उससे 15 सौ रुपये लूट ली और मोबाइल भी लूटने का प्रयास किया. तब वह वहां से भागने लगा तो बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. मारपीट की वजह वह लहूलुहान हो गया. फिर उसे छोड़कर तीनों बदमाश मौके से भाग गए.
फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात 3 बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.