Janjgir News : नेटबॉल की राज्य स्तरीय टीम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण जारी, उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में होंगे शामिल, 6 जिले के 12 खिलाड़ी ले रहे ट्रेनिंग

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के टीसीएल कॉलेज स्थित इंडोर हॉल में नेटबॉल की राज्य स्तरीय टीम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है. यहां 6 जिलों के 12 सीनियर खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं, जो 7 फरवरी से उत्तराखंड में आयोजित हो रही राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होंगे. मिक्स नेटबॉल की राष्ट्रीय स्पर्धा में 6 बालक और 6 बालिका खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जो जांजगीर-चाम्पा, रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग और बलौदाबाजार जिले के हैं.



इसे भी पढ़े -  Baheradih News : 1 वोट से जीते जितेंद्र यादव, बरसों से चली आ रही पंचायत मुख्यालय में सरपंच तो आश्रित ग्राम बहेराडीह से उपसरपंच बनने की परंपरा

इन खिलाड़ियों की टेनिंग के निरीक्षण के लिए उत्तराखंड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मिक्स नेटबॉल स्पर्धा की चेयरमेन मीना केरकेट्टा पहुंची और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. मिक्स नेटबॉल राष्ट्रीय स्पर्धा को लेकर सीनियर बालक-बालिका खिलाड़ियों में काफी उत्साह है और उन्होंने बैंगलोर की राष्ट्रीय स्पर्धा की तरह गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद जताई है.

नेटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश सचिव राजेश राठौर ने बताया कि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग में बारीकी से जानकारी दी जा रही है. सुबह-शाम प्रैक्टिस कराया जा रहा है, ताकि वे उत्तराखंड में छग का परचम लहरा सके.

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

error: Content is protected !!