JanjgirChampa Big News : चाकू से 2 युवकों पर हमला, दोनों घायल युवक जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर, 1 युवक की हालत गम्भीर, चाकू मारने वाले बदमाशों की संख्या अधिक, वारदात में बड़ी संख्या में बदमाश शामिल, जिले में फिर हुई चाकूबाजी, उठे सवाल ?

जांजगीर-चाम्पा. जिले में एक बार फिर चाकूबाजी हुई है, जिससे पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं. चाम्पा में बस स्टैंड के आगे रामबांधा तालाब के किनारे बारात में शामिल होने गोमदा गांव से आए 2 युवकों साहिल पटेल और रामधन पटेल पर चाकू से हमला किया गया है. घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से दोनों घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है, जिसमें 1 युवक रामधन पटेल की हालत गम्भीर है. घायल एक युवक ने बताया कि हमला करने वाले बदमाशों की संख्या 15 से ज्यादा थी और 5-6 ने चाकू पकड़ रखा था. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. हमला करने वाले बदमाश, चाम्पा के बताए जा रहे हैं.



इसे भी पढ़े -  Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह

दरअसल, बम्हनीडीह क्षेत्र के गोमदा गांव से चाम्पा बारात आए थे. यहां डीजे में नाच रहे थे, तभी बदमाशों ने किसी से मारपीट करने की बात कहते हुए युवकों पर चाकू स हमला कर दिया. इधर, घायल युवकों के बयान से आरोपियों की पहचान होगी और स्पष्ट संख्या आएगी. फिलहाल, 15 से ज्यादा युवकों द्वारा चाकू मारने की बात घायल एक युवक ने कही है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!