Kharid News : खरौद में महाशिवरात्रि पर आज निकलेगी शिव की बारात

खरौद : महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात की झांकी निकाली जावेगी. महामाया अध्यात्म सेवा समिति खरौद के तत्वावधान में महाशिवरात्रि 26 फरवरी बुधवार के पावन अवसर पर अपरान्ह काल में शिव बारात की झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। झांकी की शुरुआत श्री गणेश मंदिर तिवारी पारा से होकर मां कंकालिन देवीमहामाया मंदिर शनि मंदिर सबरी मंदिर अष्टम मूर्ति मंदिर बजरंगबली बुधवारी बाजार होते हुए लक्ष्मणेश्वर मंदिर परिसर में समापन होगा नगर के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए अपील की जाती है



इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

error: Content is protected !!