कोरबा. कोतवाली थाना क्षेत्र के पावर हाउस मुख्य मार्ग पर एसएस प्लाजा के पास अपिकर केरकेट्टा से 90 हजार की लूट की घटना हो गई. बैंक से रुपये निकालकर घर जाते वक्त बाइक सवार दो लुटेरो ने रुपये से भरा बैग छीनकर इस वारदात को अंजाम दिया है. इधर, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
आपको बता दे कि, मानिकपुर चौकी क्षेत्र में गायत्री नगर के निवासी अपिकर केरकेटा, दोपहर के समय अपनी वैन में सवार होकर एसएस प्लाजा स्थित बैंक गए हुए थे. यहां बैंक से 90 हजार निकाल कर वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो लुटेरे आए और रुपये से भरे बैग को हाथ से झपटकर फरार हो गए.-यह वारदात मौके पर लगे CCTV में कैद हो गई है.
माना जा रहा है कि लुटेरे, बैंक से ही पीड़ित का पीछा कर रहे थे और मौका पाकर वारदात को अंजाम दे दिया. घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया, वहीं पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में की है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.