Mahindra Scorpio N का बढ़ा भौकाल, लॉन्‍च हुआ Carbon Edition, जानें कितनी है कीमत और क्‍या है खासियत

भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली Mid Size SUV Mahindra Scorpio N के Carbon Edition को लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें किस तरह की खासियतों को दिया गया है। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्‍च हुआ Mahindra Scorpio N का Carbon Edition



महिंद्रा की ओर से Scorpio N के Carbon Edition को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से सामान्‍य वर्जन के मुकाबले कार्बन एडिशन को फुल ब्‍लैक थीम पर लाया गया है। एसयूवी के नए एडिशन को सिर्फ टॉप वेरिएंट Z8 और Z8L में ही दिया गया है।

क्‍या है खासियत

महिंद्रा की ओर से स्‍कॉर्पियो एन के ब्‍लैक एडिशन में कार्बन थीम को एक्‍सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी दिया गया है। एक्‍सटीरियर में एसयूवी में 18 इंच पियानो ब्‍लैक अलॉय व्‍हील्‍स, डार्क गेलवेनो फिनिश रूफ रेल, हेडलैंप, टेल लैंप और डोर हैंडल में स्‍मोक्‍ड क्रोम फिनिश को दिया गया है। इसके साथ ही इंटीरियर में ड्यूल टोन थीम की जगह सिर्फ ब्‍लैक थीम को ऑफर किया गया है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : होनहार क्रिकेटर मो. असद का चयन अंडर 14 छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) की प्लेट कम्बाइंर्ट (CSCS) टीम में हुआ

कितना दमदार इंजन

कंपनी की ओर से Scorpio N Carbon Edition के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। एसयूवी में दो लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 2.2 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन का ही उपयोग किया गया है। इसके साथ ही एसयूवी के ब्‍लैक एडिशन में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प को दिया गया है। एसयूवी के कार्बन एडिशन में भी 4WD के विकल्‍प को दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Knife Attack : बदमाश ने चाकू से 2 भाईयों पर हमला किया, एक के पेट में तो दूसरे के हाथ में लगी चोट, आरोपी हिरासत में...

कैसे हैं फीचर्स
Mahindra Scorpio N के Carbon Edition में कंपनी की ओर से ईएससी, हिल होल्‍ड, एबीएस, ईबीडी, डीडीडी, पार्किंग सेंसर, एयरबैग, टीपीएमएस, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, ई-कॉल, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, ड्यूल जोन एसी, एड्रेनॉक्‍स, 12 स्‍पीकर के साथ ऑडियो सिस्‍टम, 17.78 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, वायरलेस चार्जिंग, स्‍टेयरिंग कंट्रोल्‍स, फ्रंट और रियर कैमरा, चार्जिंग पोर्ट, पुश बटन स्‍टार्ट, सनरूफ, एलईडी लाइट्स, हाई ग्‍लॉस सेंटर कंसोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।

कितनी है कीमत
महिंद्रा स्‍कॉर्पियो के कार्बन एडिशन की एक्‍स शोरूम कीमत 19.19 लाख रुपये रखी गई है। इस एडिशन के टॉप वेरिएंट को 24.89 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

किनसे होगा मुकाबला
Mahindra Scorpio N के Carbon Edition का बाजार में सीधा मुकाबला Tata Safari Stealth Edition और MG Hector Black Storm Edition के साथ होगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

error: Content is protected !!