Sakti Murder Arrest : लोहे की डाई से मारकर पिता की हत्या करने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार, …इस वजह से पिता-पुत्र में हुआ था विवाद, बाराद्वार थाना क्षेत्र का मामला, डिटेल में पढ़िए…

सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने सरहर गांव में लोहे की डाई से मारकर पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे गीताराम केंवट को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी बेटा गीताराम केंवट के खिलाफ BNS की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, सरहर गांव के निर्मल प्रसाद केंवट ने बताया कि 26 फरवरी को उसके बड़े भाई विक्रम केंवट और उसके बेटे गीताराम केंवट, आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे. गीताराम केंवट जान से मारने की धमकी दे रहा था, जिसे सुनकर वह दोनों बाप-बेटे के झगड़े को शांत कराकर वापस अपने घर आ गया.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh Arrest : धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने बजरंगबली के भगवा ध्वज को निकालकर फेंका था, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

कुछ देर बाद पता चला कि गांव के चौक में गीतराम केंवट ने छड़ मोड़ने वाली लोहे की डाई से विक्रम केंवट के सिर पर हमला किया है. इसकी वजह से उसका बड़ा भाई बेहोश हो गया, जहां उसके घायल भाई विक्रम केंवट को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Death : करंट से युवक की मौत, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच...

जांच के दौरान बाराद्वार पुलिस ने लोहे की डाई से पिता की हत्या करने वाले बेटे गीताराम केंवट को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!