Dabhara Arrest : स्कूल जा रही नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत डभरा पुलिस ने की कार्रवाई

सक्ती. डभरा पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी प्रदीप चंद्रा को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी प्रदीप चंद्रा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी डभरा के वार्ड नं 1 का रहने वाला है.



दरअसल, थाना क्षेत्र की नाबालिग पीड़िता ने बताया कि वह स्कूल जा रही थी. इस दौरान एक युवक रास्ता रोककर नंबर मांगने लगा. इसके बाद छेड़छाड़ कर गाली-गलौज की. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh News : आदर्श ग्राम पंचायत केरा में 192 वरिष्ठजन को शॉल, श्रीफल देकर किया गया सम्मानित

डभरा पुलिस ने रास्ता रोककर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी प्रदीप चंद्रा को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!