Akaltara News : ग्राम पंचायत पकरिया (झूलन) के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

अकलतरा. ग्राम पंचायत पकरिया झूलन में शपथ ग्रहण समारोह गुलबदन प्रसाद सिंगसार्वा के मुख्य आतिथ्य में एवं नवनिर्वाचित सरपंच दिलीप मरावी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं श्रीफल देकर स्वागत किया गया. नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने पद की शपथ के साथ पंचायत में पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली.



ग्राम पंचायत सचिव मीना साहू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ग्राम-पंचायत पकरिया (झूलन) के नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा कि पंचायत में विकास कार्य करने में कोई कसर नही छोड़ी जायेगी, ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का पूरा प्रयास रहेगा एवं सभी के सहयोग से पंचायत में विकास किया जाएगा .पूर्व सरपंच मनीष कुमार सिंगसार्वा ने ग्राम के सभी युवा एवं ग्रामीण जनों से ग्राम विकास के लिए साथ मिलकर चलने का आग्रह किया.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

इस अवसर पर अकलतरा नगर पालिका परिषद के पूर्व पार्षद रोहित सारथी, महेश्वर टंडन प्रतिपाल सिंह, भाजपा नेता गृहदास महंत , पूर्व सरपंच उत्तरा देवी कश्यप, रामकुमार कश्यप,कलेशर यादव जगदीश श्रीवास गोरेलाल श्रीवास कंवल नायक बद्री कश्यप मुनीराम साहू फनी राम गणेश राठौर सुखसाग़र कश्यप जगेसर श्रीवास, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं समस्त पंचगण और क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप श्रीवास , शैलेंद्र सिंगसार्वा एवं आभार मुकेश सिंगसार्वा ने किया।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!