Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में ‘कवि सम्मेलन, होली का रंगारंग कार्यक्रम’ 13 मार्च को, ख्यातिलब्ध कवि होंगे शामिल

अकलतरा. बनाहिल स्थित श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में 13 मार्च को सुबह 11 बजे से ‘कवि सम्मेलन, होली का रंगारंग कार्यक्रम’ का आयोजन होगा.



महाविद्यालय के सचिव अंकित जैन ने बताया कि कवि सम्मेलन में अकलतरा के कवि बंशीधर मिश्रा, बालको कोरबा के हीरामणि वैष्णव, सीपत बिलासपुर के शरद यादव और भटगांव के दाता दीवाना के द्वारा की प्रस्तुति दी जाएगी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : एसपी विजय पांडेय ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया

error: Content is protected !!