Jaijaipur News : पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में विश्व महिला दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम का हुआ समापन, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य सहित अन्य महिलाओं का किया गया सम्मान

सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के चिस्दा गांव में स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में विश्व महिला दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिला पंचायत की अध्यक्ष दौपद्री कीर्तन चंद्रा, जिला पंचायत की सदस्य सुशीला सिन्हा, हसौद की सरपंच अनुसुइया बंजारे, परसदा की सरपंच उर्वशी खेम सहित विद्यालय में कार्य करने कर्मचारियों की पत्नी का सम्मान किया गया. इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रम की विजेताओं को भी पुरुस्कृत किया गया.



जिला पंचायत की अध्यक्ष दौपद्री कीर्तन चंद्रा ने कहा कि अभी के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में काम अपना नाम रोशन कर रही है. यदि एक बालिका पढ़ लिख लेती है तो वह अपने परिवार का ही नहीं, संपूर्ण समाज का भला करती है.

इसे भी पढ़े -  Champa : समाजसेवी रोशनलाल अग्रवाल का स्वर्गवास, 16 मार्च को पगड़ी और बारहवां, किया जाएगा नमन...

पूर्व विधायक के केशव चंद्रा ने कहा कि ‘नारी समाज रूपी-रथ का एक मजबूत पहिया है, जिसके बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते’. स्त्रियों का जीवन कठिन चुनौतियों से भरा जीवन है. वह घर के अंदर और बाहर दोनों जगह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती है.

इसे भी पढ़े -  Korba Big Accident : कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत, एक ही गांव के 3 दोस्त की मौत, जटगा चौकी क्षेत्र का मामला

इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य ए.बी. सक्सेना, कार्यक्रम की समन्वय वर्षा सिंह (टी.जी.टी. हिंदी), तेजस्वी उत्तम (टी.जी.टी. गणित), तथा कल्पना बारीक़ (टी.जी.टी. ओडिया), और के.के.पटेल (टी.जी.टी. विज्ञान) द्वारा किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का प्रीति वर्मा (टी.जी.टी. शरीरिक शिक्षा) के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

error: Content is protected !!