जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला भाजपा कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े ने जहां नगाड़ा बजाया, वहीं फाग गीतों के साथ झूमते नजर आए. यहां कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा और सभी ने मिलकर जमकर होली खेली. होली समारोह में सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता पहुंचे.
इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि होली, आपसी सद्भाव का त्योहार है. रंगों के माध्यम से दिलों में खुशी बढ़ाने का त्योहार है.
कार्यक्रम में अमर सुल्तानिया, इंजी. रवि पांडेय, आनन्द प्रकाश मिरी समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.