जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लॉक के मुनुन्द गांव में 4 वर्षीय मासूम बच्ची की खेलते-खेलते कुएं में गिरने से डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.
दरअसल, मुनुन्द गांव के मनोज सूर्यवंशी की 4 वर्षीय मासूम बेटी मायरा सूर्यवंशी, घर के पास खेल रही थी. खेलते-खेलते पास के कुएं में जा गिरी. परिजन को कुंए में गिरने की आवाज सुनाई दी तो जाकर देखने पर कुएं में मायरा गिरी हुई थी. इस पर उसे कुंए से बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने 4 वर्षीय मासूम बच्ची मायरा सूर्यवंशी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.