जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने आरोपी प्रेमी मनमोहन कश्यप को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका को अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया था.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनमोहन कश्यप और युवती के बीच प्रेम संबंध था. दोनों की शादी की बात चल रही थी, तभी आरोपी ने उसे दूसरे के साथ अवैध संबंध का शक जाहिर किया और शादी से इंकार कर दिया था. फिर युवती और उसके परिजन को अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था.
इससे प्रताड़ित होकर युवती ने 13 फरवरी 2024 को खुदकुशी कर ली थी. मामले में पुलिस ने जांच की और FIR दर्ज कर आरोपी प्रेमी मनमोहन कश्यप को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, वहीं BNS की धारा 108 के तहत FIR दर्ज की गई है.