जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला एवं सत्र न्यायालय ने आरोपी को 4 हत्या के मामले में 4 बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आरोपी पति देशराज कश्यप ने चरित्र शंका की वजह से अपनी पत्नी और 3 बेटियों की हत्या कर दी थी. मामले में पंतोरा उपथाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. चारों आजीवन कारावास की सजा साथ-साथ चलेगी.
लोक अभियोजक संदीप बनाफर के अनुसार, देवरी गांव के रहने वाले देशराज कश्यप ने अगस्त 2023 को अपनी पत्नी मोंगरा, 3 बेटी पूजा, भाग्यलक्ष्मी और याचना की फावड़े से मारकर हत्या कर दी थी. उसने घटना को तब अंजाम दिया था, जब पत्नी और तीनों बेटी सोई हुई थी.
वारदात के बाद आरोपी देशराज फरार हो गया था., जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और मामला न्यायालय में चल रहा था. प्रकरण की सुनवाई करते हुए आरोपी पति देशराज कश्यप को 4 हत्या के मामले में 4 बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. चारों सजाएं साथ-साथ चलेगी.