जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के सीसीआई ( सीमेंट फैक्ट्री ) बरसीं पहले बंद होने के बाद नगर सहित क्षेत्र का विकास रुक गया है और हजारों कर्मचारी बेरोजगारी हो गए थे. कम्पनी बंद होने की वजह से बेजाकब्जा की संभावनाएं बढ़ रही है. इसे देखते हुए अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह ने सीसीआई का मुद्दा विधानसभा में उठाया है और ड्रायपोर्ट बनाने की मांग की है.
अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीआई के बंद हो जाने से जमीन का कोई उपयोग नहीं हो रहा है और बेजाकब्जा की संभावना बढ़ रही है. इस मसले से केंद्र और राज्य सरकार को अवगत कराया जा चुका है. सीसीआई के बंद होने से अकलतरा और क्षेत्र का विकास रुक गया है और सीसीआई की जो जमीन है, वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर है और भारतमाला वाली सड़क भी क्षेत्र से होकर गुजरी है.
ऐसे में यहां ड्रायपोर्ट खोलने से नगर के विकास में तेजी आएगी. विधायक ने विधानसभा में अनुपूरक बजट में इस मुद्दे को उठाया है. इसके बाद वित्त मंत्री ने अधिकारियों को मामले को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.