जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी अजय सूर्यवंशी को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी अजय सूर्यवंशी, सारागांव क्षेत्र के अफरीद गांव का रहने वाला है.



दरअसल, थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की कोई बहला फुसलाकर भगा ले गया था. रिपोर्ट दर्ज पुलिस जांच में जुटी हुई थी. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अजय सूर्यवंशी नाबालिग लड़की को हरियाणा तरफ लेकर गया था. कुछ दिन रहने के बाद वापस अफरीद आ गया. इधर, नवागढ़ पुलिस ने आरोपी अजय सूर्यवंशी के कब्जे नाबालिग लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.






