Kharod News : शबरी मन्दिर खरौद में पूर्णमासी भजन कीर्तन एवं होलिकोत्सव का आयोजन

खरौद. धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी लक्ष्मणेश्वर धाम खरौद में 13 मार्च 2025 फाल्गुन पूर्णिमा होली के अवसर पर देश मे एक मात्र प्राचीन शबरी मन्दिर परिसर में महिला कीर्तन मण्डली द्वारा पूर्णमासी भजन कीर्तन एवं उत्साह पूर्ण होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । भजन कीर्तन के बाद नव निर्वाचित महिला पार्षद नीलम यादव दीदी ने सभी को गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।ततपश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने आनन्दोल्लास के साथ बधाई देते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाए। इस अवसर पर धनसाय यादव ने कहा कि होली को द्वेषभाव भूलकर सबसे प्रेम और भाईचारे से मिलना चाहिए।



हेमलाल यादव ने बताया कि होली बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है।यह पर्व भाईचारा पारस्परिक स्नेह और सद्भावना का पर्व है।इस दिन शराब पीना एक दूसरे पर कीचड़ फेंकना जैसे गन्दे कार्य करके खुशियां मनाना हमारी विकृति का सुचक है।कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम के संयोजक एवं आध्यात्म परिषद के अध्यक्ष शिवरात्रि यादव ने कहा कि सभी माताओं को होली पर्व से यह शिक्षा ग्रहण करना चाहिए कि माताएं अपने बच्चे को गर्भ से ही संस्कार दे। कयाधु प्रह्लाद की माँ ने अपने पुत्र प्रह्लाद को गर्भ से ही संस्कारित किया जिसके कारण प्रह्लाद भगवान के अनन्य भक्त हुए।भक्त प्रहलाद भगवान के ऐसे भक्त हुए जो भगवान को सर्वत्र कण कण में ब्याप्त है ऐसे दृढ़ विश्वासी हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने में मानस यज्ञ समिति के अध्यक्ष अरविंद तिवरी का सहयोग सराहनीय रहा।इसी प्रकार इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्व.जगदीश प्रसाद यादव(से.नि. केशियर)की धर्मपत्नी ने भी आर्थिक सहयोग प्रदान की।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 20 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, जमीन दुरुस्तीकरण के नाम पर ले रहा था घूस, ACB बिलासपुर की टीम ने की कार्रवाई

कार्यक्रम में चन्द्रप्रभा यादव,पूनी बाई, गौरी यादव छोटी देवांगन द्वास बाई, कमला गङ्गा साहू,गङ्गा आदित्य,सुमित्रा आदित्य,कौशिल्या उत्तरा बाई नोनिया,भूरी आदित्य त्रिवेणी आदित्य लच्छमीन मनटोरा गुरुवारी श्याम बाई यादव,कांति नोनिया सुमित्रा अमरीका साहू कृष्णा सुख बाई, कीर्तनमती अम्बिका सविता रात्रे दुलौरीन मदालसा कृष्णा बाई अमरीका कुर्रे तारा यादव सोनकुवर वृंदा ललीता थवाईत शान्ति श्रीवास उर्मिला त्रिवेणी फगनी बाई आदित्य जीवनबाई सोनी केवरा यादव छठबाई सन्तोषी चमेली फगनी नोनिया रामेश्वरी श्रीवास आदि महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Arrest : ट्रक ड्राइवरों से लूट, 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 1 नाबालिग, चाकू और लूट की रकम बरामद, अकलतरा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!