सक्ती. नगरदा थाना क्षेत्र के बरपालीकला गांव से महुआ शराब बेचने वाले आरोपी राहुल कुमार यादव को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरपालीकला गांव का युवक राहुल कुमार यादव, महुआ शराब बिक्री करने के लिए निकला था. फिर पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी राहुल कुमार यादव के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब को जब्त करके उसे गिरफ्तार किया है.