सक्ती जिला पंचायत में निर्विरोध प्रथम अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर BJP ने जीत हासिल की है. यहां प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष दौपद्री कीर्तन चंद्रा, उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल बने है. जीत के बाद से भाजपा नेताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है. इस दौरान पर्यवेक्षक राजा पांडेय, जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, जिला महामंत्री गोपी सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक केशव चंद्रा, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा मौजूद थे.
इस दौरान प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष दौपद्री कीर्तन चंद्रा ने कहा कि सबसे पहले सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करती हूं. सभी सदस्यों ने विश्वास कर चुना है और क्षेत्र के विकास पहली प्राथमिकता होगी.
प्रथम जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, छग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के लोककल्याणकारी नीति के कारण पूरे प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों पर विश्वास जताकर भारी संख्या में जिताने का काम किया है. सभी वरिष्ठों का मार्गदर्शन लेकर काम करेंगे और निश्चित रूप से ट्रिपल इंजन की सरकार में नवगठित जिले सक्ती का विकास होगा.