सक्ती. नगर पालिका परिषद सक्ती के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने 5 विद्वान पंडितों के सानिध्य में शपथ ग्रहण किया और अपना पदभार संभाला है. श्याम सुंदर अग्रवाल नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के करीबी माने जाते थे. नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर नाराज होकर कांग्रेस से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में थे और उन्होंने भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की है.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि जनता ने जो स्नेह और प्यार दिया है. उस पर खरा उतरूंगा. मैं चुनाव लड़ने वाला नहीं था, लेकिन सक्ती की जनता के हित के लिए चुनाव लड़ना पड़ेगा. यह चुनाव जनता लड़ी है और जनता के विश्वास पर पूर्ण रूप से खरा उतरूंगा.