जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के मठ मंदिर में होली पर्व मनाया गया. यहां भगवान जगन्नाथ मंदिर में पुजारियों ने सबसे पहले पूजा की और फिर भगवान जगन्नाथ जी को गुलाल भेंटकर होली पर्व की शुरुआत की. इस दौरान मठ मंदिर की गौशाला में भी गौमाता को गुलाल भेंट की गई और गौमाता का आशीर्वाद लिया गया.
मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास ने बताया कि बरसों से यह परम्परा चली आ रही है. यहां पूजा-अर्चना कर सबसे पहले भगवान जगन्नाथ जी के साथ होली मनाई जाती है. इस दौरान आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.