जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने पदभार ग्रहण किया और स्टाफ ने टीआई का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
दरअसल, जिले के एसपी विवेक शुक्ला के द्वारा हाल ही में थाना प्रभारियों की तबादले की सूची जारी की थी. इसमें नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा को शिवरीनारायण थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आज पदभार ग्रहण के दौरान स्टाफ ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
टीआई भास्कर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने, बेहतर पुलिसिंग लोगों को मिले, अपराध करने वालों पर लगाम लगाने इस दिशा में काम करेंगे.
इस दौरान प्रधान आरक्षक तारकेश पाण्डेय, विजय निराला, गौरीशंकर कौशिक, आरक्षक लक्ष्मी कांत लहरें, सुंदर लहरें, राजेश कौशिक मौजूद थे.