सक्ती जिले के चंद्रपुर थाना प्रभारी गगन बाजपेई ने पदभार ग्रहण किया है और नगर पंचायत चंद्रपुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन, मंडल अध्यक्ष तिलेश माली सहित थाना स्टाफ टीम ने टीआई का श्रीफल देकर स्वागत किया.
आपको बता दें, सक्ती जिले की एसपी अंकिता शर्मा ने हाल ही में तबादले की सूची जारी की थी, जिसमें चंद्रपुर थाना प्रभारी कृष्णचंद मोहले को रक्षित केंद्र भेजा था. अभी जैजैपुर थाना प्रभारी गगन बाजपेई को चंद्रपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आज पदभार ग्रहण के दौरान श्रीफल देकर उनका नगर पंचायत अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष स्वागत किया गया और टीआई कृष्णचंद मोहले को विदाई दी गई.
इस दौरान टीआई गगन बाजपेई ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने, बेहतर पुलिसिंग लोगों को मिल सके. इसके लिए काम किया जाएगा. साथ ही, अपराध में अंकुश लाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.