Jaijaipur News : बेलादुला की सरपंच को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली, दिल्ली के मैजिक ऑफ आर्ट यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद में आयोजित सम्मान समारोह में हुआ सम्मान

जैजैपुर. दिल्ली के मैजिक ऑफ आर्ट यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद में आयोजित सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कल्चर धरोहर, विशेष पहनावा को लेकर डॉक्टर नीरा शिवनारायण सिदार को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सी.पी. यादव और विश्वविख्यात जादूगर डॉ. पी.सी. यादव सरकार के सौजन्य से प्रदान किया गया। डॉ. नीरा शिवनारायण सिदार, सक्ती जिला के जैजैपुर ब्लॉक के डिजिटल पंचायत बेलादुला निवासी है, जो कि बीस साल से लगातार जन सेवा से लेकर लोकहित के कार्यों में हमेशा योगदान देती हैं और अभी वर्तमान में वे बेलादुला की सरपंच हैं.



आपको बता दें कि इसके पहले ग्राम पंचायत बेलादुला में पंच पद का भी दायित्व सम्हाल चुकी हैं. इसके अलावा अनेकों जनहित के कार्य में अपना योगदान दे चुकी हैं. उन्होंने जीवनपर्यंत छत्तीसगढ़ की संस्कृति, आदिवासी वेशभूषा और पहनावा को लेकर हमेशा जीवित रखा. उनके इसी योगदान के लिए डॉक्टर की मानद उपाधि से नीरा शिवनारायण सिदार का नाम वर्ल्ड मैजिक पीएचएचडी बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चंद्रपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन के अथक प्रयासों से लंबे समय अधूरे पड़े गौरव पथ निर्माण कार्य हुआ शुरू, 25 अप्रैल से 10 मई तक भारी वाहनों के आवागमन को लेकर पूर्ण प्रतिबंधित

छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने मचाई धूम, दिया नृत्य कला का ज़ोरदार प्रदर्शन
पुरस्कार वितरण समारोह के समापन के बाद छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने दिखाया जोश तथा छत्तीसगढ़ के मशहूर गाने पर किया जोरदार डांस. मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के चेयरमैन एवं अंतरास्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव जी ने भी किया डांस तथा उनका हौसला भी बढ़ाया.

भारत के 18 राज्यों से 56 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
भारत से आए हुए लगभग 18 राज्यों से 56 प्रतिभागियों के चुने गए प्रतिनिधियों को अलग अलग पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें :-अभिजीत भूपल कुलकर्णी (महाराष्ट्र), गोपाल चन्द्र मंड(झारखंड), विपिन सिंह चौहान (उत्तराखंड), केशरीन बैग (छत्तीसगढ़), विमला रानी गंगभर (छत्तीसगढ़), शशिकला सोनी (छत्तीसगढ़),सोनम नरेश डूडा (महाराष्ट्र), वरुण प्रताप सिंह (उत्तर प्रदेश), रौशन कुमार (बिहार), वंदना सरगम (दिल्ली),जीवन सखाराम मोहिते (महाराष्ट्र), संदीप दत्तात्रेय वर्गे (महाराष्ट्र), प्रसाद बाबू केवी (आंध्र प्रदेश), ज्योति कुमार (केरला), पंडित विजय लक्ष्मण (महाराष्ट्र), लक्ष्मण विट्ठल सर्वादे (महाराष्ट्र), अरुणा काशीनाथ पाटिल (महाराष्ट्र), विद्या जगदीश जोशी (महाराष्ट्र), सुभाष चंद कल्याणी (उत्तराखंड), सरस्वती रामटेके (छत्तीसगढ़), मनोहर वाजिनाथ मापकर (महाराष्ट्र), श्रीमती अरुणा व्यास मिरि (छत्तीसगढ़), इसलवट वेंकन्ना (तेलंगाना), डॉ. सुनील कुमार (पंजाब), डॉ,. विजय कुमार (पंजाब), डॉ, नीरा शिवनारायण सिदार (छत्तीसगढ़), डॉ. अमित कुमार गुप्ता (पंजाब), विशाल नागर (पंजाब), शिव सिंह (छत्तीसगढ़), सुभाष सुमन (हरियाणा), लीला वाती सुमन (हरियाणा), बंदरेडी रामाकृष्ण (आंध्र प्रदेश) Best achievers award नारी शक्ति अवॉर्ड Best achievers award
डॉ. पंकज संध्या दिलीपराव सालुंखे (महाराष्ट्र), डॉ. आनंद शर्मा (मध्य प्रदेश), प्रमिला निर्मल हिंगोरानी (महाराष्ट्र), पूनम बालासाहेब देवके (महाराष्ट्र), प्रशांत कुमार (उत्तर प्रदेश), डॉ. चिन्मय जोशी (राजस्थान), डॉ. जयशंकर राय (राजस्थान), डॉ. आशीष कमलकिशोर त्वनी (महाराष्ट्र), देवेंद्र सिंह चौहान (उत्तराखंड), डॉ. देवदत्ता गांगुली अनवर (west bengal), महेश कुमार राठौर (छत्तीसगढ़), सुवर्णलता पी वांगे (महाराष्ट्र), रीमा सिंहा (बिहार), जयलक्ष्मी बाई (कर्नाटका), डॉ. आरती माहेश्वरी ( राजस्थान), सुचित्रा एस कौल (दिल्ली), रामपाल सिंह तंवर (हरियाणा), सिद्धेश जाधव (महाराष्ट्र)। Global icon award डॉ. शेख़ अख्तर हुसैन अली (महाराष्ट्र), डॉ निशांत पांडे (उत्तर प्रदेश)। को प्रदान किया गया.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : खड़े हाइवा में बाइक के टकराने से युवक की मौके पर हुई मौत, कनेटी गांव केरीबन्धा मोड़ के पास की घटना, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

error: Content is protected !!