Janjgir News : बनारी में शिक्षित बनो, संगठित रहो सेवा समिति के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती, भाषण एवं बच्चों का डांस कार्यक्रम आयोजित

जांजगीर. भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती ग्राम बनारी में शिक्षित बनो, संगठित रहो, सेवा समिति के तत्वाधान में मनाया गया. बाबा साहब के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलितकर, माल्यार्पण, एवं पुष्पांजलि, भाषण एवं बच्चों का डांस का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें समिति के अध्यक्ष अविनाश गढेवाल, नंदनी सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष विनोद लाठियां, ममता करियारे, महासचिव – विश्वनाथ सूर्यवंशी, हेमपुष्पा हंसराज, सचिव वैभव, देव कुमार करियारे, रमाशंकर लाठियां, अल्पेश, कविता लसार, सुनैना भार्गव, स्नेहा हंसराज, रेनू टंडन, मीडिया प्रभारी रामावतार लाठियां, कोषध्यक्ष अभिषेक रत्नाकर, कार्यकर्तागण नागेश करियारे, आरजू गढेवाल, सागर सुर्गे, आदित्य, बंसीलाल, अनुराग, प्रफुल्ल रत्नाकर, संतोष गढेवाल, संतोष लाठियां, निरंजन ताम्रकार, कुंतेश, दिलचंद, पुनिराम, सृष्टि सूर्यवंशी, प्राची लसार लड़कियों का संयोजक वृंदा देवी गढेवाल एवं मुस्कान गढेवाल, निर्णायक मंडल के सदस्य शरत प्रकाश सोनवान, भारत सूर्यवंशी, पायल रत्नाकर पुर्वशी गढेवाल शिक्षित बनों, संगठित रहो, सेवा समिति बनारी के संयोजक- चन्द्रमणी गढेवाल सहित गांव के ग्रामीण सभी भारी संख्या में उपस्थित थे.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : खड़े हाइवा में बाइक के टकराने से युवक की मौके पर हुई मौत, कनेटी गांव केरीबन्धा मोड़ के पास की घटना, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

error: Content is protected !!